पानीपत पहुंचा हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा पानी
कांवड़ियों के स्नान के लिए लगायी बल्लियां डूबी
यूपी प्रशासन द्वारा यमुना पुल के पास ही हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों के स्नान के लिये लकड़ी की बल्लियां लगाकर बेरिकेटिंग की गई थी ताकि कोई भी कांवड़िया स्नान के दौरान उनसे आगे गहरे पानी में ना जा सके। लेकिन यमुना में मंगलवार रात से चल रहे ज्यादा पानी की वजह से लकड़ी की बल्लियां पानी में डूब चुकी हैं और उनके ऊपरी किनारे ही अब दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन द्वारा बुधवार को यमुना में रस्सियों की बेरिकेटिंग करके नदी में स्नान करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
सिंचाई विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। यमुना में चल रहे पानी की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। यमुना तटबंध की एसडीओ, जेई व बेलदारों की टीमें निरंतर निगरानी कर रही है। पानीपत जिला की सीमा के गांव पत्थरगढ़ से लेकर हथवाला तक करीब 36 किलोमीटर के एरिया में कहीं पर कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।
-सुरेश सैनी, एक्सीयन, सिंचाई विभाग