अम्बाला छावनी के आउटर में भरा टांगरी का पानी, मंत्री ने किया दौरा
पंजाब की तरफ से अम्बाला की टांगरी नदी का एंट्री पॉइंट गांव खेलन से होते हुए चांदपुर में पड़ता है। आज शाम चांदपुर के पास टांगरी नदी का कच्चा बांध टूटने से फिर जल भराव की स्थिति हो गई। इस जलभराव ने छावनी के आउटर इलाके रामपुर, सारसेहड़ी्र, पूजा विहार, कारधान, खोजकीपुर, प्रभु प्रेम पुरम कॉलोनी में जल भराव के हालात पैदा कर दिए। देर शाम को यहां पानी का बहाव तेज हो चुका था और इस क्षेत्र की दर्जन भर कॉलोनी में जल का जलजला देखा जा रहा था। लोग अपने सामान को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे, लेकिन फिर भी बहुत से घरों में पानी भरा था और लोग छतों पर बैठने को मजबूर हो रहे थे। वहीं इससे पूर्व शुक्रवार सुबह भी पहाड़ों में हुई बारिश से टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिससे अम्बाला छावनी में कॉलाेिनयों में पानी भर गया था। लोग सुबह उठे तो उन्हें शहर के बीच से गुजरने वाली टांगरी नदी में जल का जलजला दिखा। खुद यहां के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरकत में आ गए और उन्होंने जिला प्रशासन को इस बारे में सचेत होने के लिये कहा। लेकिन शुक्र यह रहा कि शाम तक पानी का बहाव घटने लगा तो जिसके चलते लोग राहत महसूस करने लगे थे, लेकिन शाम को फिर आउटर एरिया में पानी आ गया। इसी बीच में प्रभावित क्षेत्र का चित्रा सरवारा ने दौरा किया और लोगों का हाल जाना। उन्होंने अपनी टीम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित लोगों के घरों में जलपान की व्यवस्था की जाए और पैकिंग में खाना भेजा जाए। उन्होंने एक बार फिर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की सभी तैयारियां फेल हो चुकी हैं।