ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जल संकट : भाखड़ा से पानी न आने पर फतेहाबाद, सिरसा जिले सबसे अधिक प्रभावित

फतेहाबाद, 2 मई (हप्र)पंजाब द्वारा भाखड़ा नहर में पानी की मात्रा कम करने का सबसे ज्यादा प्रभाव प्रदेश में जिला फतेहाबाद व सिरसा पर हुआ है। जिला फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। हालांकि गांवों...
फतेहाबाद के एक गांव में पानी न आने से सूखा पड़ा जलघर का टैंक। -हप्र
Advertisement
फतेहाबाद, 2 मई (हप्र)पंजाब द्वारा भाखड़ा नहर में पानी की मात्रा कम करने का सबसे ज्यादा प्रभाव प्रदेश में जिला फतेहाबाद व सिरसा पर हुआ है। जिला फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। हालांकि गांवों में नलकूप चलाकर जनस्वास्थ्य विभाग ने काफी हद तक इस स्थिति पर काबू पाने के दावे किए हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहर व गांवों में पेयजल की कोई परेशानी नहीं आने देंगे। जिन गांवों में जलघर के टैंकों में पानी खत्म हो गया, उन गांवों में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। गांवों में लगे नलकूपों से आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने माना कि गांवों के खेतों में बनी ढाणियों में अभी दिक्कत है। इसके लिए टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है।

फतेहाबाद के गांवों में नहरों में पंप सेट लगाकर जलाशय में पानी डालते कर्मचारी। -हप्र

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एन के भोला के अनुसार शुक्रवार को सायं तक नहरों में पानी का लेवल बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि खेड़ी माइनर व फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी आ गया है। इससे खाली हुए तालाबों व जलघर के टैंकों को भरा जा रहा है। नहरों में पानी का लेवल कम होने के चलते पंप सेट आदि लगाकर पानी तालाबों व जलघर के टैंकों तक पहुंचाया जा रहा है।

Advertisement

टोहाना मंडल के कार्यकारी अभियंता श्याम ढींगड़ा ने बताया कि पंजाब से प्रदेश को भाखड़ा नहर में 4हजार क्यूसेक पानी मिलता था। जो शुक्रवार को 1700 से बढ़कर 2200 क्यूसेक हो गया है। इसे आगे अलग अलग नहरों के जरिए हिसार,फतेहाबाद व सिरसा जिले को आबंटित किया जा रहा है। फिलहाल किसानों को सिंचाई के लिए पानी नही मिल पाएगा। सिंचाई के लिए पानी 21मई से मिलने की संभावना है।

क्या कहती हैं डीसी

डीसी मनदीप कौर ने बताया कि जिले में कहीं कोई पेयजल संकट नहीं है और न ही कहीं पेयजल की कहीं कमी है। जिले में पर्याप्त पानी उपलब्ध है और आज से नहरों में पानी भी आ जाएगा।

Advertisement