शहीद सोमनाथ व उनकी पत्नी की याद में डीएसपी कार्यालय को भेंट किया वाटर कूलर
डबवाली कांड में शहीद हुए वहां के तत्कालीन एसडीएम सोमनाथ खेड़ा की याद में उनके पुत्र प्रखर कंबोज व समीर कंबोज ने डीएसपी इन्द्री कार्यालय के लिए वाटर कूलर भेंट किया। डीएसपी सतीश गौतम ने इस अवसर पर कहा कि सोमनाथ एचसीएस अधिकारी के तौर पर डबवाली उपमंडल में एसडीएम के तौर पर तैनात थे। वहां एक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ही शामियाने में आग लगने के कारण भीषण अग्निकांड हो गया। बच्चों को अग्नि में जलता देख वह अपनी पत्नी कमलेश के साथ बच्चों को बचाने में लग गए। बच्चों को बचाते हुए सोमनाथ व उनकी पत्नी आग में झुलस गए और अपनी शहादत दे दी। उनकी दिलेरी, कर्तव्यपरायणता व बहादुरी को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने उनको शहीद का दर्जा दिया। डीएसपी सतीश गौतम ने कहा कि ऐसे बहादुर और उच्च कोटि की सेवाएं देने वाले अधिकारी पर सबको गर्व होता है। उन्होंने उनके पुत्र प्रखर कंबोज तथा समीर कंबोज के सामाजिक कार्यों की सराहना।
इस अवसर पर रीडर बलजीत सिंह, शहीद सोमनाथ स्मारक समिति हरियाणा के सदस्य, महिंद्र खेड़ा, अरुण कैहरबा, सुभाष लाम्बा, धर्मवीर लठवाल, सुरेश चौहान नगली, नरेंद्र बंटी प्रधान, प्रवीण, विशाल कम्बोज, रविन्द्र पटहेड़ा, कुलदीप कुंडू उपस्थित रहे।