छोटी मंडी में एक साल से खराब पड़ा वाटर कूलर
गुहला चीका, 20 मई (निस)
चीका की छोटी मंडी में स्थित सेठी चौक में वाटर कूलर पिछले एक साल से खराब पड़ा है। वाटर कूलर को ठीक करवाने के लिए दुकानदार कई बार नगर पालिका में गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी मांग को नपा द्वारा अनसुना किया जा रहा है। दुकानदार प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, राजू, चिंटू सिंगला, सुमेरपाल जिंदल आदि ने बताया कि दुकानदारों की मांग पर सेठी चौक में नगर पालिका द्वारा ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाया गया था लेकिन यह वाटर कूलर पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है। दुकानदारों ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में बाजार में आने वाले लोग गर्म पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। दुकानदारों ने नगर पालिका सचिव को पत्र भेजकर खराब पड़े वाटर कूलर को जल्द ठीक करवाने की मांग की है।
नपा सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर वाटर कूलर खराब है यहां पर जल्द ही नए वाटर कूलर का प्रबंध किया जाएगा ताकि बाजार में आने वाले लोगों को ठंडा व शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके।