Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव में 4 दिन बाद आता है पानी जलघर की टंकी पर चढ़े ग्रामीण

मदन लाल गर्ग/हप्र फतेहाबाद,1 अप्रैल पीने के पानी की किल्लत से नाराज गांव भिरडाना के ग्रामीण मंगलवार को जलघर की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़े व नीचे खड़े ग्रामीणों ने एक घंटे तक प्रदर्शन किया और विभाग की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में जलघर की टंकी पर चढ़े ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र

फतेहाबाद,1 अप्रैल

Advertisement

पीने के पानी की किल्लत से नाराज गांव भिरडाना के ग्रामीण मंगलवार को जलघर की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़े व नीचे खड़े ग्रामीणों ने एक घंटे तक प्रदर्शन किया और विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष जाहिर किया। सूचना मिलने पर सदर थाने से एएसआई प्रवीन और जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ भागीराम वर्मा जलघर में पहुंचे तथा पेयजल सप्लाई एक दिन में देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद युवक टंकी से नीचे उतरे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण लखविन्द्र लख्खा, दीपक, भीमसेन बिन्नी, दीक्षांत डेलू, ओमप्रकाश कंबोज, अरुण बजाज, राजू रैबारी, सीताराम पंच, सुरजीत सरारी, साहिल रोहिल्ला, रविदास ने बताया की 17 हजार की आबादी वाले भिरडाना में 4 दिन बाद पानी की सप्लाई आती है। जिसके कारण लोग खेतों से ड्रम लेकर जाते हैं, जबकि महिलाएं नलकूपों से घड़े और टैंकरों से पानी लेकर आती है। जबकि जलघर में पांच टैंकों में से दो टैंको में पानी था। इसके बावजूद 4 दिन बाद सप्लाई दी जा रही थी। जलघर में तैनात कर्मचारियों के गलत व्यवहार के कारण भी ग्रामीण गुस्से में दिखे। ग्रामीणों के मुताबिक जलघर में तैनात कर्मचारी लोगों से ठीक ढंग से बात नहीं करते। इसलिए उन पर भी कार्रवाई की जाए। एसडीओ भागीराम ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को लिखित में आश्वासन दिया की एक दिन छोड़कर पेयजल की सप्लाई की जाएगी। मौके पर पहुंचे जिला परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खीचड़ ने भी 15 दिनों में पानी का ट्यूबवैल लगवाने का आश्वासन दिया।

Advertisement
×