मारकंडा नदी में फिर आया पानी, गांव कठवा और तंगौर जलमग्न
मारकंडा नदी में सिरमौर से बरसाती पानी आना जारी है। मारकंडा में बीती शाम 4 बजे पानी आना शुरू हुआ और रात 8 बजे तक जलस्तर 17 हजार 681 क्यूसेक तक जा पहुंचा।यह जानकारी देेते हुए गेज रीडर रविंद्र ने बताया कि यह सिरमौर में हो रही वर्षा के कारण नदी नालों का पानी है, जो मारकंडा नदी में पहुंचा। अलसुबह पानी उतरना शुरू हो गया है और अब मारकंडा नदी में 4383 क्यूसेक पानी बह रहा है। इस पानी की मार कई गांवों पर होती है जो मारकंडा नदी के साथ व निचाई पर स्थित हैं। ज्यादा नुकसान गांव कठवा व तंगौर में होता है। मारकंडा नदी के पानी के कारण यह दोनों गांव फिर जलमग्र हो गए हैं। ग्रामीणों की परेशानियां दोबारा बढ़ गई हैं। इन गांवों में जनजीवन पटरी पर आना शुरू हुआ था लेकिन दोबारा पानी आने के कारण स्थिति जस की तस है।
कठवा के पूर्व सरपंच अधिवक्ता अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जो फसल खराब होने से बच गई थी और पकने के कगार पर पहुंच गई है अब वह भी खराब हो गई है। सड़कों पर पानी बह रहा है और सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दिनों में सरकार के नुमाइंदों, अधिकारियों व विपक्ष के नेताओं ने खूब आश्वासन दिए लेकिन धरातल पर कुछ कार्य होता दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि फसलें पूर्णतया नष्ट हो गई हैं। खेतों में लबालब पानी भरा है, उन्होंने कहा कि प्रशासन केवल आश्वासन देता है लेकिन कोई राहत जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिलती।