मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिहायशी इलाकों में बने गोदामों से हादसे का खतरा

इंद्रपुरम में फर्नीचर गोदाम में बुधवार रात लगी थी आग, बुझाने में फायर कर्मियों को कई घंटे लगे
जगाधरी की इंद्रपुरम काॅलोनी में स्थित फर्नीचर गोदाम में लगी आग का फाइल फोटो। -हप्र
Advertisement

अरविंद शर्मा/ हप्र

जगाधरी, 23 मई

Advertisement

शहर में रिहायशी व तंग इलाकों में चल रही इकाईयों व गोदामों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इन इलाकों में आग आदि की घटनाएं होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी दिक्कत आती है। जानकारी के अनुसार दर्जनों इलाकों में लकड़ी, प्लास्टिक के सामान, पेंट आदि के गोदाम व इकाईयां हैं। इनमें से काफी गोदाम तंग गलियों में हैं। काफी गोदाम शोरूम के ऊपर हैं। जानकारी के अनुसार ऐसे इलाकों में चल रही इकाईयों व गोदामों ने फायर सेफ्टी के नियमों को भी ताक पर रखा हुआ है। बीती रात जगाधरी के इंद्रपुरम में स्थित फर्नीचर के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसकी वजह तंग गली का होना था। गोदाम में लगी आग से आसपास के कुछ घरों की खिड़कियों के शीशों को भी नुकसान पहुंचा है। दहशत के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे। आग पर काबू पाने में दमकल की दर्जनों गाड़ियों को कई घंटे लगे। लाखों रुपए की कीमत का फर्नीचर व लक्कड़ खाक हो गया। व्यवसायी आशीष मित्तल का कहना है कि ऐसे इलाकों से संचालकों को स्वेच्छा से गोदाम शिफ्ट कर लेने चाहिए। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित फर्नीचर मालिक की आर्थिक सहायता करने की मांग की।

मेयर बोलीं- निगम आयुक्त से बात की है, करेंगे कार्रवाई

इस मामले में नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी का कहना है कि इस बाबत निगम के आयुक्त से बात है। जल्दी ही इस मामले में ठोस कदम उठाए जाएंगे। नियमों की पालना नहीं करने वालों पर लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Show comments