वार्ड अनुसार स्वच्छता कमेटियों का किया जाएगा गठन : सुभाष चंद्र
शहर स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद में बैठक का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बैठक की अध्यक्षता की और नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि विशेष रूप से मौजूद रही। सुभाष चंद्र ने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए परिषद के सभी 32 वार्डों में स्वच्छता समितियों का गठन किया जाएगा जिसमें संयोजक पार्षद और सह संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता रहेगा। इस कमेटी में उस वार्ड के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व मार्केट एसोसिएशन के साथ साथ सेवानिवृत्त सैनिक, सेवानिवृत्त कर्मचारी और कॉलेज के युवाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ये कमेटी अपने-अपने वार्ड में नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएंगे, ताकि स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुंचाया जा सके। नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार वार्ड वाइज कमेटियों का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन सीमा देवी, पार्षद, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।