Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Surender Nabardar Murder : मेरठ से खरीदा था अवैध हथियार, आरोपी रिमांड पर

Wanted to kill BJP leader, Two years ago, he bought illegal weapons from Meerut
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Surender Nabardar Murder
Advertisement

सोनीपत, 16 मार्च (हप्र) : भाजपा के मुंडलाना मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र नंबरदार का हत्या आरोपी (Surender Nabardar Murder ) मनु जमीनी विवाद के चलते दो साल से नंबरदार से रंजिश पाले हुए था। उसी समय मेरठ जाकर अवैध पिस्तौल खरीद कर लाया था। वह किसी भी कीमत पर नंबरदार से उसके ताऊ के लड़के और बुआ से खरीदी गई जमीन को वापस लेना चाहता था। जब बात नहीं बनी और विवाद बढ़ा तो उसने सुरेंद्र नंबरदार की हत्या कर दी।

उधर, आरोपी को रविवार को डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर सौंप दिया।

Advertisement

Surender Nabardar Murder: गांव जवाहरा के थे नंबरदार

भाजपा नेता सुरेंद्र नंबरदार गांव जवाहरा के रहने वाले थे। उसने करीब तीन साल पहले अपने ही गांव के मनु के ताऊ के लड़के और उसकी बुआ के हिस्से की जमीन खरीदी थी। मनु और उसके परिजन इससे नाराज थे। नंबरदार से मनु बार-बार जमीन वापस करने की मांग रहा था। नंबरदार ने मोल भाव करके खरीदी थी और उसके परिजन जमीन वापस नहीं देना चाहते थे। इसके बाद मनु और उसके परिजन नंबरदार से रंजिश रखने लगे थे। मनु दो साल पहले मेरठ जाकर अवैध पिस्तौल खरीदकर लाया था। वह किसी भी कीमत पर जमीन वापस हासिल करना चाहता था।

काफी अरसे से था विवाद

समय के साथ दोनों पक्षों में विवाद भी बढ़ता चला गया। शुक्रवार रात को नंबरदार अपनी पत्नी कोमल के साथ पशुबाड़े से घर की तरफ आ रहे थे। उनके साथ पड़ोसी सुल्तान भी थे। रास्ते में मनु ने सुरेंद्र नंबरदार को घेर लिया और उनके सिर व पेट में गोली मारकर हत्या कर दी।

Surender Nabardar Murder के आरोपी को 3 दिन का रिमांड

पुलिस ने आरोपी मनु को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को उसे डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया। जांच अधिकारी सीआईए गोहाना के पीएसआई नवीन कुमार ने बताया कि मनु ने पूछताछ में बताया कि वह दो साल पहले मेरठ से अवैध पिस्तौल लेकर आया था, जिससे उसने वारदात को अंजाम दिया। वारदात की साजिश में कौन-कौन शामिल है, इसको लेकर पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।

मुंडलाना महापंचायत का खाप-पंचायतों को न्योता नहीं

सोनीपत में भाजपा नेता की गोलियां मार कर हत्या

Advertisement
×