मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अल्पसंख्यकों के हित में मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक है वक्फ बिल : सुमित शर्मा

Wakf Bill is a master stroke of Modi Government in the interest of minorities: Sumit Sharma
सुमित शर्मा
Advertisement

गुरुग्राम, 5 अप्रैल (हप्र) : भाजपा के युवा नेता सुमित शर्मा ने वक्फ बिल का स्वागत करते हुए इसे अल्पसंख्यक वर्ग के लिए केंद्र की मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब मुसलमानों के हितों की रक्षा होगी। बिल से भूमाफियाओं पर लगाम लगेगी। सुमित शर्मा अपने सेक्टर 15 निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

भाजपा विचारधारा वाली पार्टी : सुमित शर्मा

सुमित शर्मा ने कहा कि भाजपा विचारधारा वाली पार्टी है। हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छह वर्ष और पीएम नरेन्द्र मोदी ने 11 वर्षों में नए भारत का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बढ़ा है। भारत और भारतीय को देखने का नजरिया विकसित देशों ने बदला है।

Advertisement

अवैध कब्जा हटाना, रोकना मकद: सुमित शर्मा

उन्होंने कहा कि यह बिल एक ऐसा कानून है, जिसका उद्देश्य समाज में अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक और सामाजिक संपत्तियों की रक्षा करना है। वक्फ की संपत्ति उस समुदाय की अमानत होती है, जिसे समाज की भलाई और जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन लंबे समय से वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा, भ्रष्टाचार और दुरुपयोग जैसी समस्याएं सामने आती रही हैं। इस बिल के आने से वक्फ संपत्ति की देखरेख, सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ेगी।

वक्फ बोर्ड को ज्यादा अधिकार मिलने से वो ज़मीनों और संपत्तियों को सुरक्षित रख पाएगा और उसका सही उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के लिए कर पाएगा। यह बिल अल्पसंख्यकों की संस्कृति और धार्मिक अधिकारों की रक्षा करता है। इससे समाज में विश्वास बढ़ेगा और भाईचारे को मजबूती मिलेगी।

बिल में संशोधन का उद्देश्य हर वर्ग की भलाई

उन्होंने कहा कि वक्फ बिल का उद्देश्य किसी के अधिकार छीनना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की भलाई और विकास सुनिश्चित करना है। अगर हम सब मिलकर इसका सही पालन करें तो निश्चित ही हमारा देश एकता और विकास की मिसाल बन सकता है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति कोई निजी संपत्ति नहीं होती। यह गरीबों, अनाथों, विधवाओं और जरूरतमंदों की अमानत होती है।

इसका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा के लिए किया जाना चाहिए। लेकिन अफसोस! वर्षों से इस संपत्ति पर अवैध कब्ज़े, भ्रष्टाचार और लापरवाही की दीमक लग चुकी थी। ऐसे में वक्फ बिल एक क्रांतिकारी कदम है। यह कानून वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, पारदर्शिता लाएगा और उन लोगों की मदद करेगा जिनके लिए यह संपत्ति बनाई गई थी। यह बिल नफरत नहीं, मोहब्बत का संदेश देता है। यह भेदभाव नहीं, बराबरी की बात करता है। और सबसे बड़ी बात, यह देश के संविधान और न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप है।

वक्फ बिल पास करवाना मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम : देवेंद्र अत्री

Advertisement
Tags :
Sumit SharmaWakf Billअल्पसंख्यक वर्गदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी आवासपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीप्रधानमंत्री’सुमित शर्मा