वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों के हक में है : कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी, 17 अप्रैल (हप्र)
'वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को जगाधरी में कहा कि वक्फ कानून से कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ी हुई है, इसलिए ये लोग मुसलमानों को भ्रमित कर रहे हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और गरीब का हक सिर्फ गरीब को ही मिलेगा। कंवरपाल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। यह बहुत सोच-समझकर लाया गया है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इससे संतुष्ट हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने नागरिकों के संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करने के महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कांग्रेस की सरकारों ने वक्फ प्रणाली के जरिए संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का काम किया।
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यह कानून समानता लाएगा और संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करेगा। विपक्ष के नेता झूठा प्रचार करके मुसलमानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे विपक्षी नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे झूठ और छल को समझें और उनके बहकावे में न आएं।विधेयक-2025 से वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि वक्फ की आड़ में जो लोग मनमानी करते थे, अब उनकी मनमानी पर लगाम लगेगी।