मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जाट हाई स्कूल सोसायटी के लिए मतदान एक जून को

कैथल, 27 मार्च (हप्र) एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारणी सदस्य के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया...
Advertisement

कैथल, 27 मार्च (हप्र)

एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारणी सदस्य के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी एक जून को मतदान होना निर्धारित हुआ है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को कॉलेजियम सदस्यों की लिस्ट को समिति कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। इसके बाद 24 व 25 अप्रैल को आपत्तियां एवं एतराज प्राप्त किए जाएंगे, जिनकी जांच व निर्णय एक व दो मई को जाएगी।

संशोधित मतदाता सूची को पांच मई को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। इसके बाद 12 व 13 मई को नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 व 15 मई को की जाएगी।

इसके बाद 16 मई को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 19 मई को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। एक जून को सुबह आठ बजे से शाम दो बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा।

Advertisement
Show comments