विकास की बहती गंगा के लिए भाजपा को दें वोट : सुमन सैनी
करनाल, 7 मई (हप्र) प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार जनता इतना मतदान करें कि पिछली बार के सभी रिकार्ड...
करनाल, 7 मई (हप्र)
प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार जनता इतना मतदान करें कि पिछली बार के सभी रिकार्ड टूट जाए। करनाल लोकसभा से मनोहर लाल और विधानसभा उप चुनाव में नायब सिंह सैनी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएं ताकि इसी तरह देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहती रहे। सुमन सैनी मंगलवार को करनाल पहुंची और कई कार्यक्रमों में शिरकत की।
उन्होंने सेक्टर-13 में नितिन टुटेजा, कुंजपुरा रोड स्थित लीला ग्रैंड, गांव कलामपुरा में विकास कुमार व गांव काछवा में पुराने पंचायत घर के पास अशोक कुमार व प्रवीन बेनीवाल, नमस्ते चौक के पास श्याम नगर में सुनीता माटा, असंल एपीआई में आशीष मित्तल व पाल्म एंकलेव में ऋषिपाल सैनी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंची और करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल व करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी के लिए वोट की अपील की। सुमन सैनी का जोरदार स्वागत किया गया। सभी कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों ने विश्वास दिलाया कि वे इस बार मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे। सुमन सैनी ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए भाजपा सरकार चुने।

