मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नमी के नाम पर फसल पर कट लगाने के खिलाफ उठायी आवाज

धान सीजन के दौरान मंडी में नमी के नाम पर लगाए जाने वाले कट एवं अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की किसान पंचायत अनाज मंडी में हुई। इसमें पूरे हलके से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। पंचायत में...
पिहोवा अनाज मंडी में आयोजित पंचायत को संबोधित करते किसान नेता। -निस
Advertisement

धान सीजन के दौरान मंडी में नमी के नाम पर लगाए जाने वाले कट एवं अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की किसान पंचायत अनाज मंडी में हुई। इसमें पूरे हलके से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि इस बार किसान नमी के नाम पर कोई कट नहीं लगने देंगे। यदि ऐसा हुआ तो धरने प्रदर्शन और घेराव से पीछे नहीं हटा जाएगा। इसके बाद तहसीलदार पूनम सोलंकी को मौके पर बुलाकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यूनियन के प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने कहा सरकार की नीतियों के कारण किसान लगातार समस्याओं से जूझ रहा है। खाद की सरेआम कालाबाजारी हो रही है। लेकिन अभी तक किसी विक्रेता के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि खाद विक्रेताओं की दुकान पर स्टॉक बोर्ड लगवाए जाएं ताकि किसानों को पुख्ता जानकारी मिल सके। वहीं, धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से रखी गई। बैठक में कृषि विभाग एवं मार्केट कमेटी के अधिकारियों से भी किसानों ने जवाब तलबी की।

किसान पंचायत में अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान नवीन गर्ग, उप प्रधान चंद्रगुप्त मंगला, सुखबीर सैनी, प्रेम सिंह आदि में भी किसानों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी विनोद बाखली, हलका प्रधान कंवलजीत, ब्लॉक प्रधान बलविंदर भटेडी, युवा प्रधान मनीष मलिक, वरिष्ठ उपप्रधान गुरलाल असमानपुर, युवा उपप्रधान मालक विर्क आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments