'जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित करेगा विश्वकर्मा धीमान समाज'
जगाधरी, 15 जुलाई (हप्र)प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सभी वर्गों को साथ लेकर जनकल्याण में लगे हुए हैं। सरकार की योजनाओं का फायदा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। यह शब्द विश्वकर्मा धीमान समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्यवसायी तिलक राज धीमान ने मंगलवार को अपने जगाधरी स्थित कार्यालय में कहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नक्शे कदम पर चलते हुए हर वर्ग के हितों को ख्याल में रखकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पारदर्शिता से काम हो रहा है। बिना खर्ची पर्ची के योग्य युवाओं को रोजगार मिल रहा है। तिलक राज ने कहा कि हरियाणा विश्वकर्मा समाज जल्दी ही जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसे लेकर जल्दी ही बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कार्यक्रम में समाज से जुड़ी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
तिलक राज धीमान ने कहा कि राष्ट्र व समाज की तरक्की में धीमान समाज का हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तिलक राज धीमान ने कहा पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर शिद्दत से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। वह पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपना परिवार मानते हैं।