विश्वभर में हिंदुओं के लिये काम कर रही विश्व हिंदू परिषद : ललित शर्मा
जब तक दुनिया में एक भी हिंदू है, तब तक किसी न किसी रूप में विश्व शांति हेतु प्रयास चलते रहेंगे। हिंदू सनातनी रहा है, लेकिन यदि जरूरत पड़े तो शस्त्र उठाने से भी गुरेज नहीं करता। यह कहना है विश्व हिंदू परिषद फ्रांस के अध्यक्ष ललित शर्मा का। वह बुधवार को यमुनानगर में विश्व हिंदू परिषद के हिमाचल संगठन मंत्री प्रेम शंकर व अम्बाला विभाग के शैलेश शर्मा के साथ पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद विश्व भर के तमाम हिंदुओं के लिए कार्य कर रही है और सभी हिंदू चाहे वह किसी देश में अकेला भी क्यों न रह रहा हो, उसके लिए भी विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रहा है। जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है विश्व हिंदू परिषद विश्व के हिंदुओं के लिए एक गौरवशाली संगठन है।
ललित शर्मा का कहना था कि वह यहां 25 नवंबर को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे थे। अपने प्रवास के दौरान वह विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संघ चालक मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। शर्मा ने बताया कि दिल्ली, मुंबई तथा हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह पेरिस वापस जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार रामनवमी का उत्सव फ्रांस के पेरिस शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। पिछले वर्ष इसी उत्सव में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन भाग लिया था और इस बार उन्हें वहां विशेष रूप से पहुंचने का निमंत्रण दिया गया है। हिमाचल के संगठन मंत्री प्रेम शंकर का कहना था कि शिमला में अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद के बारे में कोर्ट ने अपना निर्णय दे दिया है, अब सरकार को उस पर अमल करना है। उनके साथ पंडित श्यामसुंदर वशिष्ठ, आनंद, संजीव टंडन, अमरजीत सिंह मौजूद रहे।
