Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Visa Fraud ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी, सिरसा से ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

मदन लाल गर्ग/हमारे प्रतिनिधि फतेहाबाद, 8 जून  ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर करीब 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक ट्रैवल एजेंट को फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शमशेर सिंह निवासी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हमारे प्रतिनिधि

फतेहाबाद, 8 जून

Advertisement

 ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर करीब 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक ट्रैवल एजेंट को फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शमशेर सिंह निवासी गांव अभोली (सिरसा) के रूप में हुई है। आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार के अनुसार, पीड़ित सुखराज सिंह की शिकायत पर कार्रवाई की गई।

सुखराज, निवासी गांव सालमखेड़ा, ने 27 मई को दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपी शमशेर सिंह खुद को ट्रैवल एजेंट बताकर उसे ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलाने का झांसा दे रहा था। इसके बदले उसने 22 लाख रुपये की मांग की। अगस्त 2023 से मार्च 2024 तक शमशेर ने किस्तों में रकम वसूलनी शुरू कर दी। मार्च में उसने सुखराज से मोहाली निवासी मनप्रीत सिंह के खाते में भी धनराशि ट्रांसफर करवाई।

31 मई 2024 को आरोपी ने एक फर्जी वीजा भेजा और फिर फॉरेक्स कार्ड बनवाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये और ऐंठ लिए। इस तरह कुल 11.68 लाख रुपये की ठगी की गई। जब सुखराज ने रुपये वापस मांगे, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और शनिवार को आरोपी शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी मनप्रीत सिंह की तलाश अब भी जारी है।

Advertisement
×