Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विनय नरवाल की पत्नी बोलीं- गलत करने वालों को मिले सजा

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट के जन्मदिवस पर लोगों ने दी श्रद्धाजंलि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में विनय नरवाल के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों को संबोधित करते विधायक जगमोहन आंनद। -हप्र
Advertisement

करनाल, 1 मई (हप्र)

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले करनाल के बेटे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ जाएं। हम शांति चाहते हैं और केवल शांति। हम न्याय चाहते हैं, जिन्होंने गलत किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

Advertisement

ये बातें हिमांशी ने बृहस्पतिवार को शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उसके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में कही। शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार की अपील पर पहुंचे कुल 218 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में विशेष रूप से विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल, मां आशा नरवाल, पत्नी हिमांशी, बहन सृष्टि, मामा पवन दहिया समेत उसके ससुर, बुआ, मामा व अन्य रिश्तेदार शामिल हुए और बहुत से रिश्तेदारों ने अपने शहीद बेटे की याद में स्वयं भी रक्तदान किया। मंच पर बैठा पूरा पूरा परिवार भावुक था। उनके पिता राजेश नरवाल ने बेटे को याद करते हुए अपने मन के उद्गार व्यक्त किए।

करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हिमांशी सें बात करने के बाद उन्हें ऐसा लगा कि जैसे उनकी अपनी बेटी ने अपना पति खोया हो। उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने की लेंडर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया कि पूरा देश इस मुद्दे पर एक है। करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता ने भी शहीद विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी। ब्रह्माकुमारी संस्थान से बहन बी के प्रेम ने श्रद्धांजलि देकर प्रभु नाम का सिमरन करवाया। निगम अतिरिक्त आयुक्त धीरज कुमार ने भी विनय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सहोदय स्कूल काॅम्प्लेक्स के प्रधान व विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल के सहपाठी डॉ. राजन लांबा रक्तदान किया। शिविर संयोजक निफा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने कहा कि देश ने एक होनहार बेटा खोया है, जो अगर जीवित रहता तो शायद नेवी के प्रमुख के रूप में देश की सेवा करता। शिविर के दौरान हरीश अग्रवाल, नरेश बराना, राजीव गोंदर, राकेश नागपाल, रमेश मिड्डा, पीके जैन, सार्थक मित्तल, प्रमोद बंसल, ओपी सचदेवा, श्रवण शर्मा, जसविंदर सिंह बेदी, भूपिंदर सिंह, परमजीत सिंह आहुजा, राजीव नटराज, छपनू नरवाल, हितेश गुप्ता, डॉ. भारती भारद्वाज, मुकुल गुप्ता, मनिंदर सिंह, जोगिंदर रांवर व सतीश पंचाल मौजूद रहे।

Advertisement
×