गांवों का विकास भी अब हो रहा है शहरी तर्ज पर : बेदी
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार में राजनीतिक पार्टी बाजी से ऊपर उठकर सभी वर्गों के एक समान विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। बेदी रविवार देर सायं विधानसभा हलका के गांव जाजनवाला में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान आयोजित ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जाजनवाला गांव की पंचायत की मांग पर करीब तीन दर्जन विकास कार्यों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही विकास कार्यों पर खर्च आने वाली अनुमानित 2 करोड़ 50 लाख की राशि मंजूर की और 51 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।
कैबिनेट मंत्री ने 17 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नरवाना में प्रस्तावित विकास रैली में ग्रामीणों से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। गांव जाजनवाला में पहुंचने पर कृष्ण बेदी का आतिशबाजी, फूल मालाओं से ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। साथ ही पगड़ी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, बलदेव वाल्मीकि, हंसराज समैण, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, दिनेश गोयल, सरपंच जनक नैन, विशाल मिर्धा, राजेश शर्मा, मनदीप चहल, सुरेंद्र नम्बरदार, राममेहर नम्बरदार, कुलदीप सरपंच दबलैन, बैसाखी राम सैनी, रुलदु राम नम्बरदार, जसवीर नैन, एसडीओ पंचायती राज भूपेन्द्र कुमार, एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग कुलदीप कोहाड़, जेई मनजीत व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।