बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने गांव कादमा के सब स्टेशन को ताला जड़ा
Villagers upset with power supply locked the substation of village Kadama
चरखी दादरी, 13 जून (हप्र)
गांव कादमा स्थित बिजली पॉवर सब स्टेशन पर शुक्रवार को तीन गांवों के ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी और धूप में बैठकर रोष प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे बाद एसडीओ अनिल गुप्ता मौके पर पहुंचे और लिखित आश्वासन देने पर ताला खोला और धरना समाप्त किया।
बता दें कि कादमा, बडराई व गोपालवास के ग्रामीण डेढ़ माह से गर्मी की मार झेल रहे हैं और बिजली आपूर्ति न होने के कारण परेशानी भी सीमा लांघ चुकी है। अब शुक्रवार को ग्रामीणों को गुस्सा फूटा और तीनों गांवों के लोग काफी संख्या में बिजली पावर सब स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्यालय की सभी लाइट बंद कर दी और गेट बंद कर ताला लगा दिया। बाद में धूप में बैठकर रोष जताया। मौके पर पहुंचे जेई धनसिंह ने जानकारी एसडीओ को दी तो दो घंटे बाद एसडीओ अनिल गुप्ता मौके पर पहुंचे।
रोष जता रहे बडराई सरपंच सचिन, कादमा सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक,गोपालवास सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप, विरेंदर बडराई, पूर्व सरपंच धर्मबीर आदि ने कहा कि बीते करीब डेढ़ माह से तीनों के गांवों के लोग बिजली किल्लत झेल रहे हैं। जिसके कारण भीषण गर्मी में उनको परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाद में एसडीओ द्वारा लिखित आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने ताला खोलते हुए धरना खत्म किया।