सुरसरी से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम
हैफेड अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी
रादौर के गांव टोपराकलां में हैफेड के गोदाम से निकलने वाली सुरसरी से परेशान ग्रामीणों ने रोड जामकर हैफेड के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि गांव टोपराकलां सहित आसपास के गांवों के लोग सुरसरी से बहुत ही परेशान हैं और बार-बार अवगत कराने के बाद भी हैफेड के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा गांव टोपराकलां में हैफेड के गोदाम के समीप रोड को जाम किए जाने की सूचना पाकर हैफेड के निरीक्षक व रादौर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
लोगों ने बताया कि हैफेड के गोदामों में रखे अनाज में सुरसरी पैदा हो रही है। सुरसरी इतनी अधिक है कि गांव के लोग बहुत ही परेशान हैं। कई बार सुरसरी की रोकथाम के लिए उचित प्रबंध किए जाने की मांग को लेकर हैफेड के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके बाद गांव टोपराकलां के लोगों ने बुधवार को हैफेड गोदामों के बाहर खेड़ीलक्खासिंह-हरनौल मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने हैफेड गोदाम के मेन गेट को ताला जड़ दिया।
आश्वासन मिलने पर खोला रास्ता
रोड जाम कर रहे लोगों को थाना प्रभारी राजपाल व हैफेड के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने समझाया और रोड जाम कर रहे लोगों को गोदाम दिखाए। उचित आश्वासन मिलने के बाद रोड जाम को खोल दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही सुरसरी का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होगे।
गांव टोपराकलां के गोदामों में रखे अनाज का सही रखरखाव किया जा रहा है। समय- समय पर सुरसरी की रोकथाम के लिए स्प्रे व दवाइयां रखी जाती हैं। सुरसरी न आए इसके लिए स्पे व दवाइयों को गोदामो में रखा जाएगा। ताकि गांव के लोगों को सुरसरी की समस्या का सामना न करना पड़े।
-राजेश कुमार,निरीक्षक, हैफेड