मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीणों ने बताई बिजली, पानी और सड़क की समस्या

बड़ोद में रात्रि ठहराव कार्यक्रम, डीसी ने सुनी शिकायतें
Advertisement

सफीदों, 18 जून (निस)

बड़ौद गांव में बुधवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने ‘रात्रि ठहराव कार्यक्रम’ के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान वह बिजली, पेयजल, सड़क आदि की शिकायतें लेकर आए एक सौ से अधिक फरियादियों से रूबरू हुए और ज्यादातर समस्याओं का समाधान भी किया। ‘रात्रि ठहराव’ के इस कार्यक्रम में डीसी हालांकि रात भर नहीं ठहरे। करीब अढ़ाई घण्टे में सब निपट गया तो निकल गए लेकिन ग्रामीण इस कार्यक्रम से काफी खुश दिखे। डीसी ने कहा कि अधिकारी अब गांव में पहुंचकर भी जनसमस्याओं का निदान कर रहे हैं। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यही सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मुहिम के तहत जिला प्रशासन जनशिकायतों का समाधान उनके घर द्वार जाकर भी कर रहा है। कुछ शिकायतों के समाधान नियमानुसार करने में समय लगता है लेकिन निश्चित रूप से किया जाता है। सोमवार व वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि इन कार्यक्रमों में प्रस्तुत शिकायतों की समीक्षा जिला व ऊपरी स्तर पर भी की जाती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप ने ग्रामीणों को नशा मुक्त जीवन, यातायात नियमों के पालन और साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी और ग्रामीणों से कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें।

Advertisement

Advertisement
Show comments