मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस चौकी के सामने शव रख ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन

रानीयत क्षेत्र के गांव संतावाली में तीन दिन पहले युवक द्वारा सुसाइड किए जाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असुंतष्ट परिजनों ने मृतक का शव जीवन नगर चौकी के सामने रखकर रोष प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर...
सिरसा के गांव संतावाली में सड़क पर शव के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण।  -हप्र
Advertisement

रानीयत क्षेत्र के गांव संतावाली में तीन दिन पहले युवक द्वारा सुसाइड किए जाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असुंतष्ट परिजनों ने मृतक का शव जीवन नगर चौकी के सामने रखकर रोष प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जानबूझकर देरी करने के आरोप लगाए। शुक्रवार दोपहर को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर सीधे जीवन नगर चौकी पहुंचे और बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने में ही 3 दिन लगा दिए। मृतक की बहन निशा ने कहा कि 2 दिसंबर की रात उसके भाई संदीप ने किसी दबाव के चलते सुसाइड कर लिया था। दो दिनों तक पुलिस ने पोस्टमार्टम नहीं करवाया। पुलिस मामले को लटकाना चाहती है। संदीप की मौत के 3 लोग जिम्मेवार हैं, हमने उनके नाम पुलिस को बता दिए, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं की। परिजनों के साथ धरने पर मौजूद संतावाली के सरपंच बलदेव राज ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई में देरी की है। इससे परिवार नाराज है। ग्रामीण परिवार के साथ है। अब रानियां थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रानियां थाना प्रभारी गुरनमिंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में एएसआई धर्मपाल को जांच अधिकारी लगाया गया है। पुलिस के पास जब घटना की सूचना आई तो आईओ को हिसार अस्पताल में भेजा गया, जहां परिजन संदीप को उपचार के लिए लेकर गए थे। बृहस्पतिवार का दिन कार्रवाई में बीत गया। परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिवार को आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments