कलायत उपमंडल के गांव कैलरम में बीते 4 अक्तूबर को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 26 वर्षीय युवक संदीप की मौत हो जाने के मामले में ग्रामीणों का आक्रोश बिजली निगम के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। युवक की मौत के चार दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद भी किसी कर्मचारी या अधिकारी पर कोई कार्रवाई न होने और पीडि़त परिवार से कोई संपर्क न करने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष रोष प्रकट किया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संदीप किसानी करता था। उसके घर के सामने बिजली की एक तार काफी नीचे लटकी हुई थी। 4 अक्तूबर को संदीप की ट्राली उस तार से छू गई और मौके पर ही करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
ग्रामीण प्रदीप, चांदीराम, सुखदेव आदि ने बताया कि घटना को चार दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करना तो दूर, बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी परिवार की सुध लेने तक नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पीडि़त परिवार को उचित सहायता व लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कैथल लघु सचिवालय में प्रदर्शन करेंगे।
जांच उपरांत उचित कार्रवाई होगी : एसई
एसई सोमबीर भालोठिया ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए एक्सईएन मनीष कुमार की ड्यूटी लगा दी है। जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।