गुलाबगढ़ में शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
गांव गुलाबगढ़ उर्फ रामगढ़ के बाहर शराब का ठेका खुलने के बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पहले गली-गली घूमकर नशे के खिलाफ जागरूकता दिखाई और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद वे सीधे ठेके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने साफ कहा कि यह ठेका बंद होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी अजयब सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की आपत्ति सुनी। थाना प्रभारी ने तत्काल शराब ठेकेदार को मौके पर बुलाया और उससे संबंधित कागजात मांगे। उन्होंने ग्रामीणों से आश्वासन देते हुए कहा कि यदि दो दिन के भीतर ठेकेदार वैध कागजात पेश नहीं करता तो कानूनी कार्रवाई कर ठेका हटवा दिया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताई।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस रास्ते पर यह ठेका खोला गया है, उसी रास्ते से गुलाबगढ़ और पांजुपुर गांव के छोटे-छोटे बच्चे और लड़कियां रोज हरीपुर स्कूल पढ़ने के लिए आती-जाती हैं। इस रास्ते पर शराब का ठेका खुलने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही तीन नशेड़ियों ने इसी रास्ते से गुजर रही बच्चियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
बच्चियों ने घर जाकर यह बात बताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के मंदिर में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यह ठेका हर हाल में हटवाया जाएगा। थाना प्रभारी अजायब सिंह ने ग्रामीणों से एक शिकायत एक्साइज विभाग व जिला उपायुक्त को देने के लिए कहा। इस पर सभी ग्रामीणों ने कहा कि अपने हस्ताक्षर करके जिला उपायुक्त व एक्साइज विभाग को देंगे। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शराब ठेकेदार ठेका बंद कर वहां से चला गया।
थाना प्रभारी अजयब सिंह के कहने पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक लिखित शिकायत तैयार की, जिस पर सभी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए। अब यह शिकायत जिला उपायुक्त और एक्साइज विभाग को सौंपी जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि ठेका जल्द बंद नहीं किया गया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।