Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुलाबगढ़ में शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों की सुरक्षा पर संकट, हटाने की उठी मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के गांव गुलाबगढ़ में प्रदर्शन करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

गांव गुलाबगढ़ उर्फ रामगढ़ के बाहर शराब का ठेका खुलने के बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पहले गली-गली घूमकर नशे के खिलाफ जागरूकता दिखाई और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद वे सीधे ठेके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने साफ कहा कि यह ठेका बंद होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी अजयब सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की आपत्ति सुनी। थाना प्रभारी ने तत्काल शराब ठेकेदार को मौके पर बुलाया और उससे संबंधित कागजात मांगे। उन्होंने ग्रामीणों से आश्वासन देते हुए कहा कि यदि दो दिन के भीतर ठेकेदार वैध कागजात पेश नहीं करता तो कानूनी कार्रवाई कर ठेका हटवा दिया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताई।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि जिस रास्ते पर यह ठेका खोला गया है, उसी रास्ते से गुलाबगढ़ और पांजुपुर गांव के छोटे-छोटे बच्चे और लड़कियां रोज हरीपुर स्कूल पढ़ने के लिए आती-जाती हैं। इस रास्ते पर शराब का ठेका खुलने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही तीन नशेड़ियों ने इसी रास्ते से गुजर रही बच्चियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।

बच्चियों ने घर जाकर यह बात बताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के मंदिर में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यह ठेका हर हाल में हटवाया जाएगा। थाना प्रभारी अजायब सिंह ने ग्रामीणों से एक शिकायत एक्साइज विभाग व जिला उपायुक्त को देने के लिए कहा। इस पर सभी ग्रामीणों ने कहा कि अपने हस्ताक्षर करके जिला उपायुक्त व एक्साइज विभाग को देंगे। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शराब ठेकेदार ठेका बंद कर वहां से चला गया।

थाना प्रभारी अजयब सिंह के कहने पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक लिखित शिकायत तैयार की, जिस पर सभी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए। अब यह शिकायत जिला उपायुक्त और एक्साइज विभाग को सौंपी जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि ठेका जल्द बंद नहीं किया गया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Advertisement
×