सरपंच के खिलाफ धरने पर बैठे गांव मुगलपुरा के ग्रामीण
उकलाना मंडी, 13 जून (निस)गांव मुगलपुरा में सरपंच के खिलाफ ग्रामीण खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। आरोप है कि गांव में कई लोगाें ने कब्जा कर रखा है। सरपंच ने 745 की...
Advertisement
उकलाना मंडी, 13 जून (निस)गांव मुगलपुरा में सरपंच के खिलाफ ग्रामीण खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। आरोप है कि गांव में कई लोगाें ने कब्जा कर रखा है। सरपंच ने 745 की पैमाइश नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सरपंच भी संलिप्त है। वहीं गांव में कई हरे पेड़ काटे गए हैं जिसकी जांच में केवल दो पेड़ ही काटे हुए दिखाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक इसकी जांच नहीं होती है तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे। वहीं खंड विकास पंचायत कार्यालय से एसईपीओ अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि पेड़ काटने के मामले की जांच के लिए 19 जून को संबंधित ग्रामीणों को बुलाया है। बाकी मामले की जांच जारी है और जिस 745 की ये ग्रामीण बात कर रहे हैं वह विवादित है और हाईकोर्ट में इसका मामला विचाराधीन है।
Advertisement
Advertisement