गांव जेवली के ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर ताला जड़ा, रोष जताया
चरखी दादरी, 1 जुलाई (हप्र) : गांव जेवली में ग्रामीणों ने शराब ठेके पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के एक युवक के साथ अवैध शराब बेचने के आरोप लगा मारपीट की गई है। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाया लेकिन ग्रामीणों ने कार्रवाई से पहले ठेके को लगाया ताला खोलने से साफ मना कर दिया है।
ठेके पर ताला लगाकर जताया रोष
बता दें कि गांव की महिलाएं व पुरुष गांव जेवली में शराब ठेके पर एकत्रित हुए और वहां रोष जताया। ग्रामीण कांता देवी व विजय इत्यादि का कहना है कि गांव के युवक दीपक के साथ संबंधित ठेकेदार के लोगों ने गांव में अवैध शराब बेचने के आरोप लगाते हुए बीती शाम को मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि युवक पर झूठे आरोप लगा उसे मारा गया है जिसे ग्रामीण सहन नहीं करेंगे। इसी के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने सेल्समैन को बाहर कर शराब ठेके को ताला लगा दिया और ठेके के सामने ही बाढड़ा-झोझू सड़कमार्ग पर रोड जाम करने का भी प्रयास किया।
सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाया। जिसके बाद ग्रामीण ठेके के सामने से घर चले गए लेकिन ग्रामीणों ने ताला नहीं खोला। ग्रामीणों ने कहा कि तब तक कानूनी कार्रवाई नहीं होगी वे ताला नहीं खोलेंगे। बाद में पुलिस ने लोगों को ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया।