मुख्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने की पंचायत
नारायणगढ़, 21 अप्रैल (निस)
नारायणगढ़ में इसी वर्ष 24 जनवरी को देर शाम एचएलआरडीसी काम्पलेक्स के निकट हुई फायरिंग में बसपा प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा की मौत होने की घटना के लगभग तीन मास बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपियों को गिरफतार नहीं किये जाने से नाराज मृतक हरबिलास रज्जूमाजरा के परिजनों, बसपा, लोकदल व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, गुरुद्वारा श्री टोका साहिब प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों, भाकियू सदस्यों एवं सैकड़ों आम लोगों ने जाट धर्मशाला नारायणगढ़ में आयोजित पंचायत में शिरकत की।
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि अगर तीन मास के बाद भी मुख्य आरोपी खुले घूम रहे हैं तो यह कैसा इंसाफ है। सूचना मिलते ही डीएसपी सूरज चावला, रजत गुलिया व थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने किसान नेता चढ़ूनी व मृतक के परिजनों से अलग से बातचीत की जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 15 मई तक का समय दे दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के बाद शहर के कई लोगों को मोबाइल फोन पर फिरौती देने की धमकी भी आ चुकी है व एक कारोबारी के घर के बाहर खड़ी कार पर गोलियां भी बरसाई गईं। धमकियों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस सुरक्षा भी दी गई है।
पंचायत में मृतक हरबिलास रज्जूमाजरा की पत्नी गीता, बसपा नेता विशाल गुज्जर, प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण जमालपुर, प्रदेश सचिव प्रवीण कुराली एवं करनैल सिंह नगला, जिलाध्यक्ष फरभूषण पतरेहड़ी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजीव बल्लोपुर, ठाठ सिंह कुराली, पूर्व विधायक अर्जुन गुज्जर, जगमाल रोलों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र भर के लोग मौजूद थे।