मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पैक्स ऑफिस के समक्ष ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

भूंसला पैक्स के सस्पेंड मैनेजर ने नहीं छोड़ा चार्ज
Advertisement

भूंसला प्राथमिक सहकारी बैंक (पैक्स) के सस्पेंड मैनेजर द्वारा पैक्स का जार्च नहीं छोड़े जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को पैक्स कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि अगले दो दिनों में मैनेजर को नहीं हटाया गया तो वे पैक्स कार्यालय पर ताला जड़ देंगे। प्रदर्शन कर रहे भूंसला के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह गोपी, पूर्व सरपंच मझेड़ी प्रदीप, सरकपुर के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, राजा राम भूंसला ने बताया कि भूंसला पैक्स के मैनेजर को लगभग 20 दिन पहले सरकार ने सस्पेंड कर दिया था लेकिन उन्होंने यहां से चार्ज नहीं छोड़ रहा। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को पैक्स के डेवेलपमेंट आफिसर ओम प्रकाश नए मैनेजर को चार्ज दिलाने भूंसला आए थे लेकिन पुराने मैनेजर ने जानबूझकर पेपर तैयार नहीं किए और डेवेलपमेंट आफिसर ओमप्रकाश व नए मैनेजर को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अगले दो दिनों में पुराने मैनेजर ने भूंसला पैक्स का चार्ज नहीं छोड़ा तो वे कार्यालय पर ताला जड़ देंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments