मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीणों ने की स्कूल अपग्रेड करने की मांग

गांव खजूरी जाटी में रात्रि प्रवास कार्यक्रम में डीसी ने सुनीं शिकायतें
फतेहाबाद के गांव खजूरी जाटी में रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीणों की शिकायतें सुनते डीसी डॉ. विवेक भारती। साथ हैं एसपी सिद्धांत जैन।  -हप्र
Advertisement

गांव खजूरी जाटी में सोमवार को आयोजित रात्रि प्रवास कार्यक्रम में डीसी डॉ. विवेक भारती व एसपी सिद्धांत जैन ने ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुना और तत्काल समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिये। कार्यक्रम में मौके पर ही बंसी लाल का राशन कार्ड बनाते हुए डीसी ने उसकी प्रति लाभार्थी को सौंपी। रात्रि प्रवास में कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सामने 50 शिकायतें पहुंचीं। डीसी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य गांव-गांव जाकर आमजन की वास्तविक जरूरतों को समझना और समाधान को सुलभ बनाना है। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और समाधान की स्थिति से शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया जाए। रात्रि प्रवास के दौरान डीसी डॉ. भारती ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का निरीक्षण भी किया।

रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान राशन कार्ड बनवाने, पीपीपी में आय कम करवाने, पेयजल व बिजली आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता एवं ऋण उपलब्ध करवाने, बस सुविधा शुरू करवाने, अवैध कब्जे हटवाने, कच्चे खाल को पक्का करवाने आदि जैसी शिकायतें ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष रखीं। ग्रामीण सुरजीत ने कहा कि गांव की आबादी 7 हजार है, जबकि गांव में एक प्राइमरी व एक मिडिल स्कूल ही है। एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी होना चाहिए, क्योंकि कन्याओं को दूसरे गांव जाना पड़ता है। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने कहा कि विभाग के नियमानुसार मिडिल से अपग्रेड के लिए 210 बच्चे होने चाहिए़ , जबकि 8वीं में 64 बच्चे हैं। कमरों की संख्या भी 14 होनी चाहिए, जबकि 5 ही है। डीईओ ने कहा कि विभाग ने फिजिबिलिटी जांची थी, लेकिन बात नहीं। गांव के सरपंच सीता राम ने कहा कि स्कूल बनाने के लिए पंचायत जमीन देने को तैयार हैं, जिस पर डीसी ने डीईओ को केस बनाकर भेजने के लिए कहा। ग्रामीणों ने कूड़े के लिए जगह निर्धारित करने व टूटी गलियों की भी शिकायत की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments