बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने झज्जर-छुछकवास मार्ग पर लगाया जाम
झज्जर,15 जुलाई (हप्र) : जर्जर हाल सड़क को लेकर मंगलवार को गांव मारौत के ग्रामीण बिफर गए और उन्होंने अपना रोष जाहिर करते हुए झज्जर-छुछकवास मार्ग करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा अवरोधक लगाकर रोके गये मार्ग की वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई और चालकों के अलावा अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगाए जाने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली तो बीडीओ राजराम को मौके पर भेजा। बीडीओ के सामने ही ग्रामीणों ने अपना रोष जाहिर करते हुए शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान ग्रामीण सड़क के बीचोंबीच बैठ गए और किसी भी वाहन को वहां से गुजरने नहीं दिया। बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ के सड़क निर्माण के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
झज्जर-छुछकवास मार्ग पर जाम लगा रहे ग्रामीणों ने दी चेतावनी
इस दौरान ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन को चेताया कि यदि उनकी मांग पर जल्द ही अमल नहीं किया गया तो उन द्वारा एक बड़ा आंदोलन भी खड़ा किया जा सकता है। इस दौरान मीडिया के रूबरू होकर गांव के सरपंच मांगेराम और पूर्व सरपंच के प्रतिनिधि सुनील पहलवान ने बताया कि पिछले दो साल से झज्जर दादरी रोड से गांव तक जाने वाली सड़क टूटी हुई है। सड़क में दो फुट के गड्डे बने हुए हैं जिसके कारण इस रास्ते से जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती हैं और सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल जाने वाले छात्र- छात्राओं के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुनील पहलवान ने बताया कि गांव से बाहर निकलने का यह मुख्य रास्ता है और इस सड़क से गुजरने वाले बच्चों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है।
ग्रामीणों का यह कहना था कि यहां से जाते समय कई बार तो बाइक पर जाते समय गिर कर घायल हो चुके हैं। गांव में 15 स्कूलों की बसें आती हैं, लेकिन सड़क खराब होने के कारण बस सवार बच्चों को परेशानी होती है। दो साल से प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन देने के अलावा कोई भी काम नहीं हुआ।
बीडीओ राजाराम ने जाम खुलवाने के बाद मेन रोड़ से गांव तक पैदल चलकर सड़क का जायजा लिया और उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है। वहीं अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सड़क को बना दिया जाएगा।
झज्जर-छुछकवास मार्ग पर कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को गोली मारकर लूटे 50 हजार