गांव जंधेड़ी में पानी की निकासी न होने से ग्रामीण परेशान
शाहाबाद के निकटवर्ती गांव जंधेड़ी में मुख्य फिरनी पर सड़क व नाले से पानी की निकासी न होने से ग्रामीण परेशान हैं। मुख्य गली व नाले का बुरा हाल है। गांववासी बलजिंद्र कुमार, बलदेव सिंह, सतीश कुमार, बलविंद्र सिंह व राजकुमार ने बताया कि गांव की गली व नाले में निकासी न होने के कारण हर समय गंदा पानी भरा रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के सफाई कर्मचारी इस गली और नाले की सफाई नहीं करते जिस कारण यहां पर पानी इकट्ठा हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह गली गांव की मुख्य गली है जिस पर गांव ढंगाली और गांव यारी के लोगों का आना जाना लगा रहता है तथा इसी गली से बच्चे स्कूल जाते हैं। उन्होंने बताया कि गांव ढंगाली के विद्यार्थी गांव जंधेड़ी में सरकारी स्कूल में पढ़ने आते हैं जिस कारण उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है और यहां पर कई तरह के जहरीले मच्छर पनप रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस समस्या का जल्द समाधान न किया गया तो गांव में बीमारी फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि नाले की सफाई करवाकर पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए और टूटी हुई सड़क का निर्माण किया जाए।
इस बारे गांव के सरपंच संजीव कुमार ने बताया कि इस नाले का निर्माण उनके सरपंच बनने से पहले हुआ था। इस नाले का लेबल सही नहीं है। आज नाले को खाली करवाकर सफाई करवाई जा रही है। इसके बाद नाले के अंदर प्लस्तर करवाया जाएगा ताकि समस्या का हल हो जाए।