गांव खदरी की दो बस्तियों में जमा पानी से ग्रामीण परेशान
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खदरी की जिला ही नहीं, बल्कि प्रदेश में अलग ही पहचान है। यह गांव तत्कालीन सांसद स्व. रतन लाल कटारिया ने गोद भी लिया था। सरपंच रहते इस पंचायत में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के...
Advertisement
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खदरी की जिला ही नहीं, बल्कि प्रदेश में अलग ही पहचान है। यह गांव तत्कालीन सांसद स्व. रतन लाल कटारिया ने गोद भी लिया था। सरपंच रहते इस पंचायत में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन चौधरी भोपाल सिंह रिकॉर्ड विकास भी कराया था। गत दिवस हुई तेज बारिश से गांव की दो बस्तियों में पानी भर गया। जानकारी के अनुसार अलीम, खुर्शीद, जयबीर, मांगा राम, रवीन्द्र, भूरा आदि के घरों में पानी भरा हुआ है। इससे इन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि निकासी न होने से यह परेशानी हुई है। बीती रात व मंगलवार को दिन में निकासी करवाने के लिए राजस्व विभाग व पंचायत विकास विभाग अधिकारी भी गांव में गये, लेकिन पानी की निकासी नहीं हो पाई। गांव के सरपंच अमरनाथ का कहना है कि निकासी बंद होने से यह स्थिति हुई। उनका कहना है कि बरसात के सीजन के बाद प्रशासन से पानी की निकासी का पक्का प्रबंध कराया जाएगा।
Advertisement
Advertisement