ग्रामीणों ने यूक्रेन में फंसे युवकों को वापस लाने की लगाई गुहार
नौकरी के लालच में यूक्रेन में फंसे जिले के युवकों के परिजनों ने बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा से मुलाकात की और युवकों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई। जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने तुरंत मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर बात की और ग्रामीणों की मांग उन तक पहुंचाई। प्रवीण जोड़ा ने भारत के रक्षा मंत्रालय को भी पूरे विवरण के साथ ई-मेल कर युवाओं को छुड़वाने की अपील की। जिलाध्यक्ष की मेल पर संज्ञान लेते हुए रक्षा मंत्रालय ने पूर्ण पुष्टि के बाद रूस स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से रूस सरकार से कुम्हारिया के युवक अंकित को रशियन आर्मी से छुड़वाने व सुरक्षित भारत लौटाने की मांग की। प्रवीण जोड़ा ने ग्रामीणों व परिवार को धैर्य रखने को कहा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने नागरिकों को अन्य देश की आपदा में फंसने नहीं देगी। जल्द नागरिकों को निकाला जाएगा। प्रवीण जोड़ा ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने भी देश के युवाओं के लिए एडवाइजरी जारी की है कि यूक्रेन के खिलाफ चल रही रूसी जंग में कोई भी युवा रूसी सेना में भर्ती के किसी भी लोभ लालच में न आये।