गांव बालू ने बनाया हरियाणा में सोलर कनेक्शन का रिकॉर्ड
उपमंडल के मॉडल गांव बालू ने हरियाणा प्रदेश में सर्वाधिक सोलर बिजली कनेक्शन लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत शुक्रवार को बिजली निगम कैथल की ओर से जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया ने की। कैंप में ग्रामीणों को योजना के लाभ समझाए गए और सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर 99 लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 49 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। अधीक्षक अभियंता ने बताया कि योजना के तहत दो किलोवाट के कनेक्शन पर उपभोक्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुल 1.10 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। कैथल जिला अब तक इस योजना में सबसे आगे है और यहां 810 उपभोक्ताओं के लिए 4 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी जारी की जा चुकी है। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि सोलर कनेक्शन के बाद उनके बिजली बिलों में भारी कटौती हुई है, कई उपभोक्ताओं के बिल शून्य आ रहे हैं। अधीक्षक अभियंता ने कैथल जिले के अन्य उपभोक्ताओं से भी इस योजना का लाभ लेने की अपील की।