विज ने खेलो इंडिया में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज हरनूर कौर को सम्मानित किया
अम्बाला, 17 मई (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर खेलों इंडिया यूथ गेम्स-2025 में बाक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली अम्बाला छावनी के शाहपुर की महिला मुक्केबाज हरनूर कौर को पदक पहनाते हुए उसे सम्मानित किया। विज ने हरनूर कौर से बातचीत की और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा अम्बाला छावनी में भी खेलों का ढांचा सुदृढ़ किया गया है, जिससे अम्बाला छावनी के खिलाड़ी अब विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर हरनूर के माता-पिता भी मौजूद रहे जिन्हें मंत्री अनिल विज ने शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि मुक्केबाज हरनूर कौर ने गत दिनों पटना में संपन्न हुई खेलों इंडिया यूथ गेम्स में बाक्सिंग स्पर्धा में 65 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता था।