न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के छात्र विहान ने जीता कांस्य पदक
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर के छात्र विहान कम्बोज ने सीबीएसई क्लस्टर गेम्स (उत्तर जोन) में बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 1 से 4 अगस्त तक आरबीएसएम पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में हरियाणा और पंजाब के कई जिलों जैसे सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, गुरुग्राम एवं पंजाब से अनेक स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विहान ने कड़े मुकाबलों में अपने हुनर और धैर्य का परिचय देते हुए बेहतरीन खेल दिखाया। उनका अंतिम मुकाबला डीपीपीएस स्कूल के खिलाड़ी से हुआ, जिसमें उन्होंने शानदार खेल के दम पर कांस्य पदक अपने नाम किया। विहान के पिता सतीश कम्बोज ने विद्यालय और विशेष रूप से प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं विद्यालय प्रबंधन और पूरे स्टाफ का दिल से धन्यवाद करता हूं’। प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने विहान को बधाई देते हुए कहा यह उपलब्धि न केवल विहान की मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय की उस सोच का भी परिचायक है, जिसमें हम छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हैं। विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा विहान की यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।