जैन संत रोहित मुनि से आशीर्वाद लेने पहुंचे विस स्पीकर
विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भारत गुरुओं की धरती है। गुरुओं का मार्गदर्शन संसार को मिल रहा है। समस्त जनों को जैन संत चातुर्मास के दौरान जीवनोपयोगी ज्ञान देते हैं। इसका लाभ ग्रामीण को उठाना चाहिए। स्पीकर संत रोहित मुनि के जन्मदिवस पर राजाखेड़ी में पहुंचे थे। उन्होंने जैन संत रोहित मुनि से आशीर्वाद लिया। इस दौरान एसएस जैन सभा राजाखेड़ी के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। ग्रामीणों में गांव में आने वाली टूटी सड़क को भी बनवाने का आग्रह किया। शुक्रवार को पूज्य गुरुदेव रोहित मुनि के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह बना रहा। घरौंडा जैन समाज के युवाओं ने मुनि का जन्मदिन मना कर उनका आशीर्वाद लिया। पूरे दिन राजा खेड़ी गांव में भक्तों का दर्शनों हेतु आवागमन लगा रहा।
गुरुदेव रोहित मुनि महाराज के जन्मदिन के मौके पर अभिलाष जैन, अंकित जैन, विकास जैन, मुकेश जैन, मदन जैन, रामफल जैन, विनोद जैन, विनय जैन, राजेंद्र जैन महामंत्री अग्रवाल मंडी एसएस जैन सभा, डा. राहुल जैन, बालकिशन जैन ने प्रवचन उपरांत सेवा में सहयोग दिया।