विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. मिड्ढा ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने शुक्रवार को करनाल की नई अनाज मंडी में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय परिसर में शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने समारोह स्थल पर पुलिस के विशेष वाहन में परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर एएसपी कांची सिंघल के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी आर्मी विंग, स्काउट व गाइड्स की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट किया। मुख्यातिथि ने परेड की सलामी ली। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक व सैन्य शक्ति में ही नहीं बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी दुनिया में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बनाने के लिए हर चुनौती का मुकाबला करने का संकल्प लें। मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्यातिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युत्र वीरांगनाओं, पद्मश्री अवार्डी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। मौके पर डीसी उत्तम सिंह, एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण, एसपी गंगा राम पूनिया, एडीसी सोनू भट्ट, मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीन लाठर, चीनी मिल एमडी अदिति, सीइओ जिला परिषद अमित कुमार मौजूद रहे।