मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूंडरी विधायक का ब्राह्मणों को पाखंडी बताने का वीडियो वायरल

कैथल, 12 जून (हप्र) गांव फरल के संत कबीर के मंदिर में पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा की ओर से ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसके वायरल होने के बाद पूंडरी हलके...
Advertisement

कैथल, 12 जून (हप्र)

गांव फरल के संत कबीर के मंदिर में पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा की ओर से ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसके वायरल होने के बाद पूंडरी हलके ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में विरोध होना शुरू हो गया। विधायक की ओर से दिए विवादित बयान वाले वीडियो में विधायक ब्राह्मणों को पाखंडी बता रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इससे पूर्व विधायक सतपाल जांबा पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। इसमें पहले महिला सरपंच और फिर राजपूत समाज तो अब ब्राह्मण समाज पर जांबा के विवादित बयान का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद ब्राह्मण समाज में पनपने रोष को देखते हुए विधायक सतपाल जांबा ने समाज से माफी मांग कर मामले को कुछ हद तक शांत कर दिया। बता दें कि गांव फरल में आयोजित संत कबीरदास जयंती समारोह में विधायक जांबा ने उक्त बयान दिया था। हालांकि विधायक यह बात संत कबीर दास की विचारधारा के विपरीत चलने वालों पर कही थी। बयान में विधायक ने उस समय से जोड़कर कहा था कि कुछ पाखंडी ब्राह्मणों ने कबीर दास के खिलाफ साजिश रची थी। अब विधायक जांबा ने एक वीडियो जारी कर स्थिति स्पष्ट की कि मैंने कहा था कबीर पाखंड के खिलाफ थे, और जो उस समय पाखंडी ब्राह्मण हुआ करते थे वो उसके खिलाफ थे। मेरे बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है। वे ब्राह्मण समाज का मान सम्मान करते हैं।

Advertisement

Advertisement