कुरुक्षेत्र, 27 अप्रैल (हप्र) : केयू में कुलपतियों का सम्मेलन आज से शुरु हो रहा है , जिसका राज्यपाल करेंगे उद्घाटन। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय बंडारू दत्तात्रेय प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में ‘शिक्षक शिक्षा में परिवर्तन विकसित भारत 2047 की दिशा में’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे।कुलपतियों का सम्मेलन दो दिन चलेगा, ये लेंगे भागइस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, एनसीटीई के चेयरपर्सन प्रो. पंकज अरोड़ा, हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रो. सीके सलूजा, निदेशक, समस्कृत प्रमोशन फाउंडेशन, एनसीटीई की सदस्य सचिव अभिलाषा झा मिश्रा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा सहित चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के विश्वविद्यालयों एवं संस्थान के कुलपति एवं निदेशक भाग लेंगे।बैठक में बनी रणनीतिकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि उत्तर भारत के अलग-अलग राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों के निदेशक एवं कुलपति इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। इस संबंध में दोनों टीमों के प्रतिनिधियों ने रविवार को विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल तथा कुवि की आयोजक समिति के साथ बैठक आयोजित कर व्यवस्था का जायजा लिया।तीसरी बार आयोजित हो रहा है कुलपतियों का सम्मेलनबैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, कार्यक्रम के संयोजक अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. दिनेश कुमार, कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो. संजीव शर्मा, अधिष्ठाता महाविद्यालय प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. विवेक चावला, डॉ. अश्वनी मित्तल, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया सहित अनेक गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधिHaryana News : CM सैनी बोले- कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत व धरोहर को विश्व में फैलाने का फोकस रखकर काम कर रही सरकार