वेदांता की बेटियां बनीं राज्य स्तरीय चैंपियन
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द की छात्राओं ने खेलों के क्षेत्र में एक बार फिर अपने प्रतिभा और संघर्ष का लोहा मनवाया है। विद्यालय की छात्राएं सिमरन और जस्स पुत्री रणदीप ने स्टेट एसोसिएशन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया। सिमरन ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया, वहीं उनकी बहन जस्स ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। इन दोनों छात्राओं का अब चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहां वे हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह उपलब्धि विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। मंच से छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन ने कहा कि हमारी छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन और मेहनत से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल वीना दारा ने इस उपलब्धि को खेल शिक्षकों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताते हुए कहा कि सिमरन और जस्स जैसी छात्राएं विद्यालय की पहचान हैं।