जीके ब्रेन बैटल में वेदांता किड्स ने दिखाया दम
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल बसंत विहार में मंगलवार को सामान्य ज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केजी एक से पांचवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना, त्वरित सोच, टीम भावना तथा प्रतिस्पर्धी प्रतिभा को विकसित करना था। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन द्वारा किया गया।
क्विज़ चार राउंड -रैपिड फायर, करंट अफेयर्स राउंड और बजर राउंड में आयोजित किया गया। केजी 1 से अनमोल व अवंतिका, केजी 2 से आयांश और शौर्य, पहली कक्षा से शाइना व सुरेन, दूसरी कक्षा से भूमिका व लविश, तीसरी कक्षा से रेयांश व मानविक, चौथी कक्षा से अवनी, पांचवीं कक्षा से मन्नत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को प्रधानाचार्य रश्मि जैन ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
