पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल की 100वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
भिवानी में पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल की 100वीं जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल परिवार द्वारा चौ. बंसीलाल पार्क व श्रीरामकुंज सत्संग धाम में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में लगभग 250 लोगों के बीपी, शुगर समेत अनेक बीमारियों की जांच की गई। शिविर में एमके अस्पताल के चिकित्सकों ने अपने सेवाएं प्रदान की। शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए नंदकिशोर अग्रवाल व पुरूषोतम अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. रामभजन अग्रवाल चाहते थे की भिवानी शहर में कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सेवाओं के बिना न रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए वे समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाते थे। आज अग्रवाल परिवार उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रहा है।
नरेश मीनू अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री स्व. रामभजन अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष में 13 अक्तूबर को हांसी गेट स्थित श्रीराम पाठशाला में स्टेशनरी वितरण, 14 अक्तूबर को प्रभुजनों को भोजन तथा गायों को स्वामणी व 15 अक्तूबर को श्रीरामकुंज सत्संग धाम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर संजय अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।