विज्ञान प्रदर्शनी में वंश को ब्लॉक व जिला स्तर पर द्वितीय स्थान
पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुसिम्बल के कक्षा 11वीं के छात्र वंश ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर शानदार सफलता प्राप्त की है। ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में वंश ने अपने नवाचारी प्रोजेक्ट के माध्यम से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्हें ट्रॉफी व 6000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके उपरांत, वंश का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु हुआ, जिसका आयोजन एसडी पब्लिक स्कूल, जगाधरी में किया गया। यहां भी वंश ने अपने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट ‘स्मार्ट एग्रीकल्चर’ द्वारा प्रतिभागियों में अलग पहचान बनाते हुए पुनः द्वितीय स्थान प्राप्त किया और उन्हें 10,000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वंश की इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत तथा मार्गदर्शक विज्ञान प्रवक्ता सोनिया सिंगला के निर्देशन को जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने वंश की इस सफलता पर छात्र, उनके अभिभावकों एवं विज्ञान संकाय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।