Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वामनद्वादशी मेला आज से शुरू, कल निकलेगी शोभायात्रा

वामन द्वादशी मेला बुधवार से शुरू होने जा रहा है। आयोजकों द्वारा इस बार मेले को स्वच्छ कुरुक्षेत्र-मेरा कुरुक्षेत्र-मेरा अभियान की थीम पर आयोजित किया जाएगा। मेला इस बार गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद व महंत बंसीपुरी के सान्निध्य में आयोजित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वामन द्वादशी मेला बुधवार से शुरू होने जा रहा है। आयोजकों द्वारा इस बार मेले को स्वच्छ कुरुक्षेत्र-मेरा कुरुक्षेत्र-मेरा अभियान की थीम पर आयोजित किया जाएगा। मेला इस बार गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद व महंत बंसीपुरी के सान्निध्य में आयोजित होगा। 3 सितबंर को वामन पुराण कथा का आयोजन होगा। सन्निहित सरोवर पर स्थित सूर्य नारायण मंदिर के सभागार में आयोजित होने वाली कथा अमृत वर्षा प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शुकदेव करेंगे। मुख्यातिथि के रूप में कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक उपस्थित रहेंगे, जबकि कथा के मुख्य यजमान एसके ज्वैलर्स के मालिक सुनील गोयल होंगे। कल ही मैट्रो अस्पताल की तरफ से सुबह 10 से 02 बजे तक निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। शाम साढ़े 6 बजे संध्यकालीन तीर्थ आरती होगी। 4 सितंबर को सुबह 10 बजे कथा का शुभारंभ होगा और दोपहर 12 बजे समापन होगा। मुख्यातिथि के रूप में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य यजमान मैट्रो अस्पताल के एमडी पंडित पंकज शर्मा होंगे।

आयोजक समिति के संयोजक जयनारायण शर्मा व श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के प्रधान यशेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि शहर की संस्थाओं के सहयोग से इस अभियान के तहत 4 सितंबर दोपहर 3 बजे श्री दुखभंजन महादेव मंदिर से श्री वामन भगवान की शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। शोभायात्रा दुखभंजन मंदिर से आरंभ होकर रेलवे रोड, आर्य समाज मार्केट, अंबेडकर चौक, आहलुवालिया चौक, पालिका बाजार, सीकरी चौक, नया बाजार, कच्चा घेर से वापस होती हुई शाम 6 बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी जहां शानदार आतिशबाजी होगी। वामन भगवान का सन्निहित सरोवर में नौका विहार करवाया जाएगा और आरती होगी। नगर में विभिन्न स्थानों पर सहयोगी संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया जाएगा और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था होगी। शोभायात्रा में वामन भगवान की पालकी सहित विभिन्न संस्थाओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी। धूमधाम के साथ बैंडबाजे सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वामन द्वादशी मेले में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, जीओ गीता, श्रीकृष्ण कृपा परिवार, श्री जयराम संस्थाएं, श्री स्थाणुसेवा मंडल, श्री शिवरात्रि सेवा मंडल, भारतीय नौजवान सभा, यूके सेवा ट्रस्ट, खाटू श्याम परिवार, सेवा समिति, शिरड़ी साई सेवा संघ, हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा, हनुमान मंदिर सभा (पुरानी सब्जी मंडी), बीपीएसओ, उमंग संस्था, एसजीडी संस्कृत वेद विद्यापीठ, रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन, अंबेडकर चौक मार्केट एसोसिएशन, मातृ भूमि सेवा मिशन, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र, प्राचीन मुल्तान सभा, लायंस क्लब, फिनिक्स क्लब, रोटरी क्लब, मां कात्यानी देवी मंदिर, प्राचीन दुर्गा माता एवं राधा कृष्ण मंदिर कमेटी, अद्वैत स्वरूप नगली वाली कुटिया, श्रीराम सेवा दल, मैट्रो अस्पताल, श्री जय भारत रामलीला ड्रामेटिक क्लब, जय मां दुर्गा, श्री महाकाल ट्रस्ट आदि संस्थाओं का योगदान रहेगा।

Advertisement

Advertisement
×