3 और 4 सितंबर को मनाया जाएगा वामन द्वादशी पर्व, तैयारियां तेज
हर साल की भांति इस साल भी कुरुक्षेत्र में वामन द्वादशी मेला हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेले की तैयारियों को लेकर आए दिन धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की बैठकें आयोजित हो रही हैं। मेले के मुख्य आयोजक श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड रहेंगे हैं। जबकि आयोजन में नगर की दर्जनों सामाजिक, धार्मिक तथा व्यापारिक संस्थाएं अपना योगदान दे रही हैं। इन तैयारियों को लेकर रेणुका सदन में आयोजन समिति की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक जय नारायण शर्मा द्वारा की गई। समिति की बैठक में जहां मेले की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, वहीं आयोजन के लिए सब कमेटियों का गठन भी किया गया। जय नारायण शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर को वामन भगवान की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। शोभायात्रा यहां सन्निहत सरोवर पर स्थित एतिहासिक एवं प्राचीन शिव मंदिर श्री दुखभंजन मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न बाजारों और स्थानों से होती हुई सन्निहित सरोवर पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारंभ गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, जय संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप तथा महंत बंसीपुरी करेंगे। शोभायात्रा के समापन के समय सन्निहित सरोवर पर वामन भगवान को नौकाविहार भी करवाया जाएगा। आरती व भजन संध्या का आयोजन भी होगा। जय नारायण शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में अनेक मनमोहन झांकियां शामिल रहेंगी। शानदार आतिशबाजी का प्रबंध भी रहेगा। शोभायात्रा को लेकर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े मनोज परूथी, एमके मोदगिल, विवेक भारद्वाज डब्बू तथा राजकुमार काला की सब कमेटियां गठित की गई हैं, जो कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी। इससे पूर्व 3 सितम्बर को प्रातः 9 बजे यज्ञ व तीर्थ पुजन के पश्चात वामन पुराण की कथा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भी सन्निहित सरोवर के तट पर होगा। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य सुखदेव व्यासपीठ से वामन पुराण की कथा करेंगे। कथा की तैयारियों के लिए रोहित शर्मा बब्बलू, प्रवीण गौतम, सुखदेव शर्मा, अमन शर्मा, राकेश गोस्वामी, सुरेन्द्र जोशी तथा विजय शर्मा की एक कमेटी गठित की गई यह कमेटी कथा के सभी प्रबंध देखेगी।