मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वैश्य समाज देश को आत्मनिर्भर व विकसित बनाने के लिए करे सहयोग : विपुल गोयल

वैश्य भवन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर-8, करनाल में महाराजा अग्रसेन जयंती एवं प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व, उड्डयन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। अध्यक्षता वैश्य भवन चैरिटेल...
करनाल में सोमवार को कार्यक्रम को संबोधित करते स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल। -हप्र
Advertisement

वैश्य भवन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर-8, करनाल में महाराजा अग्रसेन जयंती एवं प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व, उड्डयन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। अध्यक्षता वैश्य भवन चैरिटेल ट्रस्ट के प्रधान और उद्योगपति शम्मी बंसल ने की। कार्यक्रम में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, महापौर रेनू बाला गुप्ता, समाज सेवी अनिल गर्ग व दीपक गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया और अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख की राशि अग्रसेन भवन के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज देश को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने के लिए पूरा सहयोग करे। कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य समाज के बंधुओं को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज का दिन महाराजा अग्रसेन जयंती और व्यापार की दृष्टि से ऐतिहासिक दिन है।

Advertisement

Advertisement
Show comments